अब RTGS, NEFT से भी बिजली बिल चुका पाएंगे उपभोक्ता

Thursday, Apr 11, 2019 - 12:08 PM (IST)

 

शिमला (देवेंद्र): राज्य विद्युत बोर्ड ने आर. टी. जी.एस./एन.ई.एफ.टी. से भी बिजली बिल के भुगतान की व्यवस्था कर ली है। इसके बाद विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल के भुगतान के लिए घंटों लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। बैंक में जाकर बिजली उपभोक्ता आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी. से बिल चुका पाएंगे। इसके लिए यस बैंक का गेट-वे लिया गया है। ज्ञात रहे कि 2 लाख से अधिक के बिल का भुगतान आर.टी.जी.एस. तथा 2 लाख से कम के बिल का भुगतान एन.ई.एफ.टी. से विद्युत उपभोक्ता कर पाएंगे। 

बिजली भुगतान के लिए विद्युत बोर्ड ने यह सिस्टम इसी महीने शुरू किया है। इससे पहले विद्युत बोर्ड ने गुगल-पे, फोन-पे, पे-टी.एम. तथा विद्युत बोर्ड की साइट पर जाकर ऑनलाइन बिल भुगतान शुरू किया है। प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को ऑनलाइन माध्यम से बिल भुगतान के लिए प्रेरित करने के मकसद से बिजली बोर्ड ने छूट का ऐलान कर रखा है। विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से बिल चुकाने वाले प्रत्येक उपभोक्ता को 6 माह तक 10 रुपए की छूट मिलेगी। यह छूट अप्रैल माह के मई में जनरेट होने वाले बिलों पर मिलेगी।

Ekta