अब Flipkart पर बिकेंगे हिमाचल के उत्पाद, Amazon के साथ भी होगा करार

Thursday, Jun 25, 2020 - 08:00 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के उत्पाद अब फ्लिपकार्ट पर बिकेंगे। शहरी विकास विभाग ने इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं, ऐसे में अब फ्लिपकार्ट कंपनी हिमाचली उत्पादों की ऑनलाइल सेल करेगी। इनमें चम्बा का रुमाल, कुल्लू की शॉल, टोपियां व कांगड़ा की पेंटिंग्स सहित कई हिमाचली लोकप्रिय उत्पाद शामिल हैं, जिन्हें देश व विदेश के लोग आसानी से ऑनलाइन खरीद सकेंगे। फ्लिपकार्ट के बाद आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय जल्द ही अमेजन के साथ भी इस संबंध में एमओयू करने जा रहा है, ऐसे में फ्लिपकार्ट के साथ-साथ अमेजन पर भी हिमाचली उत्पाद सेल हो सकेंगे।

इस दौरान विभाग ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे बेहतरीन उत्पादों को ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से सेल करने की योजना भी बनाई है ताकि महामारी की इस संकट की घड़ी में इनकी कमाई हो सकेे। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों को इस संबंध में ट्रेनिंग भी दे दी गई है। विभाग ने प्रदेश के बेहतरीन उत्पादों की फोटो सहित उसकी जानकारी कंपनी को दे दी है, ऐसे में अब कंपनी अपनी साइट पर हिमाचल के लोकप्रिय उत्पादों को सेल के लिए अपलोड कर रही है।

Vijay