अब हिमाचल में चलेंगी निजी बसें, मंत्री के साथ बैठक में हुआ फैसला

Monday, Jun 22, 2020 - 11:40 AM (IST)

शिमला : हिमालच प्रदेश में कई रूटों पर अब निजी बसों का संचालन हो सकेगा। खास बात यह है कि यह बसें उन रूट पर चलेगी जहां सविरयों की आवाजाही ज्यादा होगी। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर्स संघ ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और निदेशक परिवहन कैप्टन जेएम पठानिया के साथ वीडियो कांफ्रेंस में हुई बैठक में लिया गया है। हिमाचल में तीन माह से प्राइवेट बसें खड़ी हैं। परिवहन मंत्री के आश्वासन पर यह तय हुआ कि सोमवार से उस रूट पर बसें चलेंगी, जिस रूट पर ज्यादा जरूरत है तथा जो बसें अपना खर्चा निकाल सकती हैं। परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया कि 25 जून को मंत्रिमंडल की बैठक में निजी बस ऑपरेटरों को कोई न कोई राहत दी जाएगी। निजी बस ऑपरेटर्स संघ के अध्यक्ष पराशर ने कहा कि बैठक में यह तय हुआ है कि जहां सवारियां हैं, वहां बसें चलेंगी। बैठक में हिमाचल के सभी जिला प्रधानों सहित करीब 250 निजी बस ऑपरेटरों ने भाग लिया।
 

Edited By

prashant sharma