अब पराशर ऋषि की वादियाें में उड़ान भर सकेंगे मानव परिंदें

Monday, Nov 02, 2020 - 11:05 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : मंडी जिला के पर्यटन स्थल पराशर ऋषि की वादियों में अब मानव परिंदें आने वाले दिनों में आसमान में उड़ान भरते हुए दिखाएंगे देंगे। साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों सहित श्रद्धालु भी पैराग्लाइडिंग का आंनद भी उठा सकेंगे। ऐसा इसलिए संभव हो पाएगा क्योंकि पराशर की वादियों में पैराग्लाइडिंग के लिए साइट का निरीक्षण करने पहुंची उपतकनीकी निरीक्षण समिति ने 3 साइट का चयन इसके लिए किया गया। सोमवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर की अगवाई में पराशर ऋषि की पहाड़ियों में उपनिदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग मंडी पंकज शर्मा, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक नीरज राणा, सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा, बीएमओ डा. रोशन, एक्सइएन द्रंग जितेंद्र गुप्ता, बाधी पंचायत के प्रधान कश्मीर सिंह और मनोनीत तकनीकी समिति सदस्य के देखरेख में पैराग्लाइडिंग साइट का चयन किया।

Rajneesh Himalian