अब इन 6 ढाबों पर नहीं रुकेंगी HRTC की बसें, किए Blacklist

Tuesday, Jan 21, 2020 - 12:50 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो) : एचआरटीसी ने प्रदेश भर में खाने के लिए 113 ढाबे चयनित किए हैं, जबकि यात्रियों से खाने के अधिक पैसे वसूल करने वाले 6 ढाबों के ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है मतलब अब इन ढाबों पर बसें नहीं रुकेंगी। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ढाबों को ब्लैक लिस्ट में डाला गया है। निगम ने कहा कि समय-समय पर निगम प्रबन्धन को यात्रियों और विभिन्न अन्य माध्यमों से भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई एवं तय सीमा से अधिक मूल्य पर भोजन उपलब्ध करवाने की शिकायतें मिलती रहती हैं।

यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा निगम के लिए सर्वाधित महत्त्वपूर्ण है, इसलिए निगम ने गुणवत्ता पर खरा न उतरने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच ढाबों को कुछ समय पूर्व ही ब्लैकलिस्ट किया है. इनमें हरियाणा का ग्रीन वैली करनाल, सिरमौर के नाहन का फौजी वैष्णव ढाबा काला अम्ब, राधिका ढाबा बडुई, कांगड़ा का तेजू दा ढाबा नेहरिया, और बिलासपुर का मामा रसोई ब्रहमपुखर शामिल हैं। निगम के प्रवक्ता ने बताया कि साधारण बसों में यात्रा कर रहे यात्री खाना 60 रुपये, चाय 10 रुपये तथा परांठा 20 रुपये में ग्रहण कर सकता है. इसी प्रकार, वोल्वो एवं वातानुकूलित डीलक्स गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को खाना 165 रुपये, चाय 10 रुपये तथा परांठा 20 रुपये में मिलेगा।

Edited By

Simpy Khanna