अब HPU में फीसों में 10 प्रतिशत वृद्धि की तैयारी!

Tuesday, Apr 02, 2019 - 10:13 AM (IST)

शिमला : आर्थिक संकट से उभरने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) आगामी शैक्षणिक सत्र से फीस वृद्धि कर सकता है। आय के साधन तलाशने के बीच हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि पर भी विचार किए जाने की सूचना है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को वर्तमान वित्तीय स्थिति को देखते हुए आगामी दिनों में आय के अतिरिक्त साधन तलाशने होंगे। इसको लेकर आगामी दिनों विश्वविद्यालय के आला अधिकारी इसको लेकर विचार-विमर्श कर सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय में इस मामले को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है और विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ न डालते हुए आय के साधन तलाशने के लिए मंथन शुरू हो गया है। इसी बीच ऐसे संकेत भी दिए जा रहे हैं कि आगामी शैक्षणिक सत्र के दौरान फीसों में 10 प्रतिशत वृद्धि की जा सकती है। वर्ष 2014 में पूर्व कुलपति प्रो. ए.डी.एन. वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान रिसोर्स मोबलाइजेशन कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप विभिन्न मदों पर फीस वृद्धि की गई थी।

kirti