Good News: अब सरकारी कर्मचारी-पेंशनर्स को भी मिलेंगे फ्री गैस कनैक्शन

Friday, Nov 15, 2019 - 12:49 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में अब सरकारी कर्मचारी-पेंशनर्स को भी फ्री गैस कनैक्शन मिलेंगे। प्रदेश सरकार मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मुहैया करवाएगी। इतना ही नहीं 2 अक्टूबर तक अलग हुए नए परिवार भी सरकार की इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं। अब अमीर-गरीब, हर जाति, वर्ग के साथ सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों को इस योजना सो जोड़ा गया है। बता दें कि खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी के अनुसार 13 नवंबर को योजना के संशोधित नियमों की अधिसूचना जारी कर दी है।

उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जिनके पास अब तक कोई गैस कनेक्शन नहीं है और वे चाहें किसी भी श्रेणी से संबंध रखते हैं। गैस कनैक्शन लेन के लिए संबंधित ग्राम व नगर पंचायत और नगर परिषद के पास 30 नवंबर 2019 से पूर्व आवेदन करना होगा। वहीं आवेदन पत्र के साथ परिवारों के सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति और बैंक खाते पासबुक की छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक है।

Ekta