सुन्नी में अब 'चिह्नित' जगहों पर ही बिकेंगे पटाखे, SDM ने जारी किए कड़े आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 10:12 AM (IST)

शिमला। उपमंडल दण्डाधिकारी सुन्नी राजेश वर्मा की अध्यक्षता में व्यापार मंडल सुन्नी के प्रतिनिधि टेक चंद व पुलिस के स्टाफ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी दीपावली के मौके पर पटाखों की बिक्री को लेकर नियमों और शर्तों पर चर्चा करना था।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार पटाखों की बिक्री केवल उन स्थानों पर ही की जाएगी जो संबंधित प्राधिकरण द्वारा पूर्व में अनुमोदित और चिन्हित किए गए होंगे। इसके लिए विक्रेताओं को सभी आवश्यक अनुमति और लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि पटाखों की बिक्री को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
एसडीएम सुन्नी ने सभी व्यापारियों से निवेदन किया कि वह केवल अधिकृत स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री करें। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पटाखों की बिक्री के दौरान सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी।
व्यापार मंडल के प्रतिनिधि ने भी इस निर्णय का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि वह अपने सदस्यों को इस दिशा में पूरी तरह सहयोग करेंगे ताकि दीपावली का त्योहार सुरक्षित और सुचारू रूप से मनाया जा सके। इस दौरान जितेंद्र सिंह भी बैठक में उपस्थित रहे।