Chamba: अब बछड़ी ही पैदा करेगी गाय, चम्बा पहुंचा टीका

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 04:19 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): गाभिन गाय से बछड़ा होगा या बछड़ी, यह जानने के लिए गाय के प्रसव का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि गाय से बछड़ी ही पैदा होगी। इसके लिए कृत्रिम गर्भाधान तकनीक से सीमन सर्विक्स में इंप्लांट किया जाएगा। चम्बा में यह टीका पहुंच गया है। भारत की तकनीक से यह संभव होगा जिसके तहत सैक्स्ड सीमन ही प्रयोग में लाया जाएगा। यह ऐसा वीर्य है जिसमें से कुछ शुक्राणु निकाल दिए जाते हैं ताकि बछड़ा या बछड़ी दोनों में से एक ही पैदा हो। बछड़ी पैदा करने के लिए प्रयोगशाला जांच के बाद बछड़ा पैदा करने वाले संभावित शुक्राणुओं को निकाल दिया जाता है।

चम्बा में जर्सी, देसी व अन्य नस्ल की गाय के लिए कृत्रिम गर्भाधान तकनीक से टीकाकरण किया जा रहा है जिसके लिए सरकार द्वारा बहुत कम फीस रखी गई है। 660 रुपए के टीके के महज 125 रुपए चुकाने हाेंगे। वहीं अगर 2 बार टीकाकरण के बाद भी गाय गाभिन नहीं होती है तो किसान से लिए गए पैसे को वापस किया जाएगा जिसके बाद तीसरी बार कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। टीकाकरण के दौरान महज 10 प्रतिशत ही ऐसा हो सकता है कि बछड़ी की जगह बछड़ा पैदा हो। वहीं अगर बछड़ी की जगह बछड़ा पैदा होता है तो 5000 रुपए गाय के मालिक को सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।

उपनिदेशक पशुपालन विभाग चम्बा मुंशी कपूर ने कहा कि गाय को कृत्रिम गर्भाधान तकनीक से बछड़ी का ही सीमन सर्विक्स में इंप्लांट किया जा रहा है जिसके लिए सरकार की तरफ से महज 125 रुपए ही किसान से लिए जाएंगे, जबकि इसका मूल्य करीब 660 रुपए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News