अब ब्यास नदी में मस्ती की तो सैलानियों की खैर नहीं, प्रशासन ने उठाए सख्त कदम

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 04:38 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू के पर्यटन स्थलों में घूमने आने वाले सैलानियों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। उन्होंने सैलानियों को ब्यास की और जाने से रोकने के लिए संवदेनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही आधा दर्जन जगहों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएंगे। ताकि यहां की तेज धाराओं से सैलानियों को बचाया जा सके। प्रशासन ने मनाली के ही करीब आधा दर्जन ऐसे स्थलों को चिन्हित किया है। इन स्थानों पर 15 अप्रैल तक चेतावनी बोर्ड लगा दिए जाएंगे। उनके अनुसार समर सीजन के दौरान पिछले कुछ वर्षों में यह देखा गया है कि अधिकतर हादसे सैलानियों के नदी के किनारों पर जाने से हुए हैं। 
PunjabKesari

डीसी यूनुस ने बताया कि इस बार प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि मनाली के उन सभी संवेदनशील स्थलों पर अब प्रशासन सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। इन कैमरों की मदद से पुलिस सैलानियों पर सख्त कार्रवाई करेगा। वहीं उनके वाहनों को भी जब्त कर लिया जाएगा। उनका कहना है कि मनाली में अकसर सीजन के दौरान सैलानी नियमों को ठेंगा दिखाते हुए अपनी जान को खतरे में डालते हुए नदी के उन खतरनाक हिस्सों पर पहुंच जाते हैं, जहां कई बार हादसे हो चुके हैं। पुलिस की एक टीम कैमरों की मदद से शहर में बनने वाले कंट्रोल रूम के माध्यम से सैलानियों की उक्त संवेदनशील स्थलों पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेगी। अगर मनाली में यह प्रयोग सफल होता है तो जिला के अन्य पर्यटक स्थलों पर भी इसे लागू किया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News