अब मिलावटी मिठाइयां बेचना पड़ेगा महंगा, स्वास्थ्य विभाग ने अपनाया यह हथकंडा (Video)

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 01:08 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): दीवाली के त्यौहार के नजदीक आते ही स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। उन्होंने मिलावटी मिठाइयों की जांच के लिए टीम का भी गठन किया है और नवंबर माह के पूरे सप्ताह विभाग की टीम जिला कुल्लू में मिठाइयों की जांच करेगी। वहीं मिठाइयों में मिलावट पाए जाने पर विक्रेता पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कुछ दुकानों पर छापेमारी की थी। मिठाइयों में मिलावट पाए जाने पर उनको जब्त कर नष्ट किया गया। PunjabKesari

दूसरी तरफ विभाग द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाली मिठाइयों का सैंपल भी लिया जाएगा। ताकि रिपोर्ट आने के बाद उस विक्रेता पर कार्रवाई की जा सके। कुल्लू में भी दीवाली के समय बाहरी राज्यों से अधिकतर सिंथेटिक दूध, मावा और अन्य सामान मिठाइयों की दुकान में आते हैं। उनमें अधिकतर मिठाइयों में मिलावट पाई जाती है। जो लोगों की सेहत के लिए बुरा प्रभाव डालती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील चन्द्र ने बताया कि विभाग ने टीम का गठन किया है और हर जगह टीम मिठाइयों में मिलावट की जांच करेगी।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News