26 जुलाई से कोचिंग व ट्यूशन सैंटर, 2 अगस्त से स्कूल खोलने की अधिसूचना जारी

Friday, Jul 23, 2021 - 08:24 PM (IST)

शिमला (देवेंद्र): हिमाचल में 26 जुलाई से कोचिंग, ट्रेनिंग व ट्यूशन सैंटर और 2 अगस्त से 10वीं, 11वीं और 12वीं की नियमित कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएगी। राज्य मंत्रिमंडल की हरी झंडी के बाद शुक्रवार को इसे लेकर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक प्रशिक्षण संस्थानों में कोविड टीका लगा चुके लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। जिनको अभी टीका नहीं लगा उन्हें ट्रेनिंग अकादमी में प्रवेश के लिए 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर नैगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी, जबकि कोचिंग व ट्यूशन सैंटर में एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा।

एचपीएसडीएमए ने इन आदेशों की अवहेलना पर राज्य आपदा प्रबंधन कानून 2005 की धारा 51 से 60 तक के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिसूचना में शिक्षण संस्थानों के मुखिया को भी कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए है। मंत्रिमंडल के निर्णय अनुसार 5वीं और 8वीं के बच्चों की कक्षाएं तो नहीं लगेंगी लेकिन इच्छानुसार बच्चे पाठ्यक्रम से संबंधित शंकाएं दूर करने के लिए स्कूल आ सकेंगे। इसी तरह इन कक्षाओं के आवासीय (बोर्डिंग) और आंशिक आवासीय विद्यालय को भी एसओपी का पालन करते हुए खोला जा सकेगा।

Content Writer

Vijay