सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल संजौली के हितधारकों को नोटिस

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 09:43 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। राजधानी के सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल संजौली के स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य और अन्य हितधारकों को उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जांच के लिए नोटिस जारी कर दिया है। 

23 सितंबर 2024 को उपायुक्त कार्यालय में सुबह 10 बजे स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य और अन्य हितधारकों को जांच के लिए बुलाया गया है।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि स्कूल संचालन को लेकर जांच के लिए हितधारकों को नोटिस जारी कर दिया गया है। इस मामले में जांच करने के बाद ही आगामी फैसले लिए जा सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News