आनी में अतिक्रमण पर NH प्राधिकरण सख्त, 36 कब्जाधारियों को थमाए नोटिस

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 09:44 PM (IST)

आनी (ब्यूरो): एनएच किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर ढारे व रेहड़ी-फड़ी चलाने वाले लोगों के अतिक्रमण को हटाने के लिए जगह-जगह पर अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में उपमंडल मुख्यालय आनी में भी एनएच के किनारे अतिक्रमण कर ढारे व रेहड़ी-फड़ी चलाने वाले लोगों के अतिक्रमण को हटाने के लिए एनएच प्राधिकरण ने अपने तेवर कड़े कर दिए हैं। एनएच प्राधिकरण उपमंडल आनी ने उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आनी बाजार के 36 अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमा दिए हैं, जिसमें नामित लोगों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया है। एनएच किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों ने यदि समय रहते अपने-अपने कब्जे व सामान नहीं हटाया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

हाईकोर्ट ने जारी  किए हैं निर्देश
एनएच प्राधिकरण उपमंडल आनी के सहायक अभियंता धन सिंह शर्मा ने कहा कि एनएच पर जगह-जगह अतिक्रमण होने से सड़क तंग होती जा रही है, जिससे सड़क मार्ग पर आए दिन जाम की विकराल समस्या पैदा हो रही है, ऐसे में उच्च न्यायालय ने इस संदर्भ में विभाग को सख्त आदेश जारी करते हुए एनएच किनारे अतिक्रमण करने वाले कारोबारियों व अन्य कब्जाधारियों को जल्द हटाने की हिदायत दी है। जिस पर एनएच प्राधिकरण ने तुरंत अपना एक्शन लेते हुए 36 लोगों को नोटिस थमाकर जल्द अपने-अपने कब्जे खाली करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कानून की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ  सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

रेहड़ी-फड़ी वालों ने सरकार से लगाई गुहार
आनी के नए व पुराने बस अड्डे के साथ नैशनल हाईवे 305 लुहरी-औट सड़क पर 15 सालों से गांव के गरीब लोग रेहड़ी-फड़ी लगाकर अपना व अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं, जिसमें सब्जी, खिलौने, चाय व कपड़े आदि बेचने वाले शामिल हैं। रेहड़ी-फड़ी यूनियन के प्रधान हीरा लाल, ख्याले राम, पिंगला देवी, भागे राम, श्याम दास, छोटू राम, टीकम राम व हीरा देवी आदि ने कहा कि आनी कस्बे में 36 लोग अपना रोजगार चला हैं। हम सब को इन स्थानों से नहीं उठाया जाए। यूनियन ने कहा कि हमें किसी-दूसरे स्थान पर चिन्हित स्थान दिया जाए ताकि हमारा रोजगार जारी रह सके।

माकपा और किसान सभा के साथ बैठक कर बनाएंगे रणनीति 
रेहड़ी-फड़ी यूनियन प्रधान हीरा लाल ने कहा कि यूनियन रविवार को माकपा और किसान सभा के साथ संयुक्त बैठक करेगी, जिसमें आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News