शिमला की मेयर कुसुम सदरेट को निर्वाचन आयोग का नोटिस, जानिए क्यों

Friday, May 03, 2019 - 10:07 PM (IST)

शिमला: शिमला की मेयर कुसुम सदरेट को निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है। मेयर पर आरोप है कि उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता के बावजूद सरकारी वाहन का इस्तेमाल किया। कुसुम सदरेट 3 दिन पहले सरकारी वाहन में चाबा परियोजना पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ 3 पार्षद भी मौजूद रहे। इस पर निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया और मेयर को 3 दिन के भीतर जवाब देने तथा चुनाव आचार संहिता के दौरान फिर से ऐसा न करने की हिदायत दी गई है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद निर्वाचन आयोग इस मामले में आगामी कार्रवाई करेगा।

पहले से शैड्यूल थी मेरी विजिट : कुसुम

कुसुम सदरेट ने बताया कि चाबा परियोजना के लिए उनकी विजिट पहले से शैड्यूल थी। गर्मियों में शिमला शहर में पानी की दिक्कत न हो इसलिए जल्द इस परियोजना को शुरू करने के मकसद से चाबा गईं थीं। आयोग के नोटिस का जल्द जवाब दे दिया जाएगा।

Vijay