जिला परिषद की बैठक में उपस्थित न हुए तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

Friday, Aug 03, 2018 - 04:46 PM (IST)

धर्मशाला: जिला परिषद कांगड़ा की त्रैमासिक बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सरकारी अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरना तय है। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों की शिकायत संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी को कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी। जानकारी के मुताबिक पिछली बैठकों में कुछेक अधिकारी बैठक में नहीं पहुंच रहे थे, जिसको देखते हुए पंचायती राज विभाग उक्त कार्रवाई अमल में लाने जा रहा है। प्रदेश के सबसे बड़े जिला की बैठक से किनारा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ उक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बाकायदा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की जाएगी।

13 अगस्त को प्रस्तावित है त्रैमासिक बैठक
जिला पंचायत अधिकारी कांगड़ा रविंद्र शर्मा ने बताया कि जिला परिषद की 13 अगस्त को त्रैमासिक बैठक प्रस्तावित है। इस त्रैमासिक बैठक में बणी वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद को शपथ दिलाई जाएगी, जिसमें राज्य वित्तायोग व 14वें वित्तायोग के अंतर्गत पंचायत समितियों व जिला परिषद समितियों के सैल्फ पारित किए जाएंगे। इसके साथ ही आय-व्यय का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत होगा। उन्होंने कहा कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों की शिकायत संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी को कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी।

Vijay