नामांकन के दिन रामस्वरूप पर आयकर रिटर्न न भरने का आरोप, EC से शिकायत करेगी कांग्रेस

Wednesday, Apr 24, 2019 - 01:51 PM (IST)

शिमला (योगराज): मंडी से बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के नामांकन दाखिल करने वाले दिन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने उनपर आयकर रिटर्न न भरने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों से रामस्वरूप शर्मा ने रिटर्न नहीं भरी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पत्र लिखकर मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस ने सांसद द्वारा चार सालों में रिटर्न न भरे जाने को बहुत बड़ी लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि रामस्वरूप ने ये रिटर्न अब तीन दिनों के भीतर भरी है। रिटर्न न भरने के पीछे जरूर कोई बड़ा गड़बड़झाला है क्योंकि रामस्वरूप टैक्स के दायरे में आते है लेकिन उन्होंने चार साल में टैक्स न देकर कानून की धज्जियां उड़ाई है। 

सांसद जो खुद कानून बनाने का काम करता है वह ही इस तरह से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, यह बेहद गंभीर मामला है। राठौर ने मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस नेता आनंद शर्मा पर टिप्पणी करने पर चिंता जताई है और कहा कि मुख्यमंत्री ने आनंद शर्मा को लेकर निजी टिपण्णी की है वह गलत है। अगर मुख्यमंत्री इस तरह की टिप्पणी करते हैं तो सभी नेता निजी टिपणियां करना शुरू कर देंगे। इसलिए मुख्यमंत्री को सोच समझ कर बयान देना चाहिए। वहीं सुरेश चंदेल का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस के आदेश अनुसार सुरेश चंदेल को कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति का सह संयोजक की जिम्मेदारी दी है।

 

Ekta