नाहन मेडिकल कॉलेज में नहीं हो रहे गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाऊंड, जानिए क्या है वजह
punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 04:39 PM (IST)

नाहन (दलीप): मेडिकल कॉलेज में रोजाना करीब 15 से 20 महिलाओं के अल्ट्रासाऊंड हो रहे थे। गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाऊंड करवाने के लिए भी महीनों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा था लेकिन अब मशीन ही खराब होने के बाद अल्ट्रासाऊंड को लेकर गर्भवती महिलाएं व उनके परिजन दर-दर भटकने को मजबूर हैं। सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को झेलनी पड़ रही है जोकि निजी स्वास्थ्य संस्थानों में भारी-भरकम खर्चों पर अल्ट्रासाऊंड करवाने में भी असमर्थ नजर आ रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन के प्रधानाचार्य डॉ. एनके महिंद्रु ने कहा कि अस्पताल में चल रही अल्ट्रासाऊंड मशीन खराब हुई है। यह मशीन मेडिकल कॉलेज बनने से पहले की स्थापित थी। उन्होंने कहा कि उक्त मशीन के स्थान पर एक अन्य अल्ट्रासाऊंट मशीन स्थापित करने के लिए कार्य किया जा रहा है ताकि यहां आने वाले रोगियों को सुविधाएं मिल सकें।