होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित की नहीं ली किसी ने सुध

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 08:51 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): सुंदरनगर के भडोह वार्ड में होम आइसोलेट किए गए कोरोना संक्रमित की किसी ने कोई सुध नहीं ली है जिससे प्रशासन द्वारा कोरोना रोगियों को दी जा रही मदद के दावे हवा-हवाई साबित हुए हैं। मंगलवार को युवक के परिजनों ने उक्त आरोप लगाए और उसे लेकर अपने घर सेरीकोठी ले गए। जानकारी के अनुसार सेरीकोठी निवासी युवक बद्दी में कार्यरत है और बद्दी जाने से पहले उसने आर.टी.-पी.सी.आर. टैस्ट करवाया, जिसमें वह पॉजिटिव निकला। इस दौरान वह भडोह में किराए के मकान में रह रहा था और वहीं उसे होम आइसोलेट होना पड़ा। परिजन ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि इस दौरान उसे पी.एच.सी. खुराहल के चिकित्सक द्वारा मदद के लिए पूछा गया जिस पर उसने भडोह में होम क्वारंटाइन होने की बात बताई। चिकित्सक ने इसकी डिटेल भडोह क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग को भेजकर यहां से इलाज मिलने का आश्वासन दिया था लेकिन न इलाज मिला और न किसी ने उसे पूछा। उधर, सुंदरनगर के एस.डी.एम. राहुल चौहान ने कहा कि अब संक्रमित ने 14 दिन की अवधि पूरी कर ली है, परिजन उसे घर ले जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News