नहीं हुआ है कोई भी बीजेपी में शामिल, झूठ बोलती है बीजेपी: कैप्टन ज्योति प्रकाश
punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 04:42 PM (IST)

सुजानपुर : सुजानपुर में बार-बार जिस तरह अपने ही लोगों को पटके पहनाकर बीजेपी में शामिल करने के शगूफे बीजेपी छोड़ रही है। उससे यह पूरी तरह साबित हो जाता है कि बीजेपी का जनाधार सुजानपुर में लगातार खिसक रहा है। अब न स्थानीय जनता को स्थानीय नेतृत्व पर कोई भरोसा शेष बचा है और न ही बीजेपी के कार्यकर्ता अपनी सरकार पर विश्वास कर पा रहे हैं। बीजेपी के अपने लोग बताते हैं कि पार्टी मंडल अब ठेकेदारों का मंडल बन कर रह गया है, जिसमें ठेके देने के लिए यह लोग स्थानीय जनता व अपने कार्यकर्ताओं को गुमराह करने में लगे हैं। यह बात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश व जिला परिषद सदस्य सुमन कुमारी ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी अब झूठे व झांसेबाजों की पार्टी बन कर रह गई है। यह कांग्रेस ही नहीं बल्कि बीजेपी के लोग बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का न ही कोई युवा अध्यक्ष और न ही कोई बूथ अध्यक्ष बीजेपी में शामिल हुआ है। बूथ अध्यक्ष के नाम से मिलते-जुलते बीजेपी के ही व्यक्ति को बीजेपी में शामिल करने का नाटक करके जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया है। जिन इक्का-दुक्का लोगों ने बीते दिनों बीजेपी में शामिल होने का दावा किया है वह ऐसे दावे पहले भी करते आ रहे हैं। कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल नहीं हुआ है और न ही कोई यूथ कांग्रेस का कार्यकर्ता बीजेपी में गया है। जिन लोगों को बीजेपी में शामिल करने का दावा किया गया है। वह दो-चार लोग आए दिनों बीजेपी ने पटके पहनाने के लिए रखे हैं ताकि सुजानपुर की जनता को गुमराह करके बीजेपी अपने जनाधार को बता सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता अगर बीजेपी में गया हो तो बीजेपी के बड़े नेता इस पर अपनी राय स्पष्ट करे। उनके नाम बताएं ताकि बीजेपी के उनके कार्यकर्ता समझ सकें कि कांग्रेस छोड़कर कौन-कौन लोग बीजेपी में आए हैं। सुजानपुर की जनता पिछले विधानसभा चुनावों में अपने इरादे साफ कर चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनावों में भी इसकी हकीकत बीजेपी को सुजानपुर की जनता बता देगी।