दीपावली पर ''नकली'' सामान की खैर नहीं! खाद्य सुरक्षा विभाग ने कसी कमर, सेहत से खिलवाड़ नहीं होगा बर्दाश्त

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:28 PM (IST)

बिलासपुर, (बंशीधर): त्यौहारी सीजन के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने दूसरे राज्यों से आने वाली और जिले में बनने वाली मिठाइयों की गुणवत्ता जांचने की पूरी योजना तैयार कर ली है, ताकि लोगों की सेहत से किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो सके। दीपावली को लेकर विभाग अलर्ट मोड पर है। विभाग ने बाहरी राज्यों से आने वाली घटिया गुणवत्ता वाली मिठाइयों, दूध, घी, खोया और अन्य खाद्य पदार्थों पर विशेष नजर रखने का निर्णय लिया है। इसके तहत विभाग द्वारा कीरतपुर, नेरचौक फोरलेन पर स्थित मंडी-भराड़ी और अन्य प्रमुख स्थानों पर मिठाइयों और खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता की जांच करने का निर्णय लिया है।

विभाग फोरलेन पर औचक निरीक्षण के दौरान साथ लगते राज्यों से मिठाइयां, दूध, दही, खोया लेकर आने वाली गाड़ियों की चैकिंग करेगा और इस दौरान संदिग्ध उत्पादों के नमूने भी लेगा। इसके अतिरिक्त विभाग शहर और कस्बों में भी औचक निरीक्षण करेगा। नवरात्रों से ही त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है और अब दीपावली भी नजदीक है। बिलासपुर जिला पंजाब सीमा से सटा होने के कारण त्यौहारी सीजन में अधिकतर दूध, घी और मिठाइयां पंजाब सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से आती हैं। 

घटिया गुणवत्ता पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा विभाग बिलासपुर के सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिठाई की दुकानों और उत्पादन इकाइयों का निरीक्षण शुरू किया जाएगा और बाहरी राज्यों से आने वाली मिठाइयों पर विशेष नजर रखी जाएगी। घटिया गुणवत्ता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त ने आमजन को आश्वस्त किया कि त्यौहारी सीजन में गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ ही उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की सेहत के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News