बाहरी राज्यों से बिना सैनेटाइज हिमाचल आने वाले वाहनों पर सरकार ने लगाई रोक

Tuesday, Mar 17, 2020 - 05:25 PM (IST)

शिमला (ब्यूराे): दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए हिमाचल सरकार ने अब बिना सैनेटाइज बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। सरकार के आदेश के बाद एचआरटीसी ने प्रदेश में स्थापति सभी बसों अड्डों पर बसों को सैनेटाइज करना शुरू कर दिया है। बसों को सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर सैनेटाइज किया जा रहा है।

सरकार द्वारा बैंकों, दफ्तरों और दुकानों में दिन में 2 बार स्प्रे करने, एटीएम और होटलों में लगीं लिफ्टों के बटनों पर हर 2 घंटे बाद स्प्रे और हर 10 मिनट बाद बटनों को कपड़े के साथ साफ करने, दफ्तरों के दरवाजों पर लगे हैंडलों को हर 10 मिनट बाद साफ करने और बस अड्डों पर दिन में 3 बार छिड़काव करने के निर्देश दिए गए है।

यही नहीं, सरकार ने हिमाचल के मुख्य द्वारों पर चौकसी बढ़ा दी है। जहां भी बैरियर लगे हैं, वहां पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए हैं। लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टरों की टीमें तैनात की गई हैं। उन्हें पूछताछ के बाद ही हिमाचल में प्रवेश कराया जा रहा है।

kirti