डबल इंजन की सरकार में नहीं हुआ कोई विकास कार्य : राजेन्द्र राणा

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 12:07 PM (IST)

 

हमीरपुर(अरविंदर) : हमीरपुर में विकास के मुद्दे को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। विकास को लेकर जहां कांग्रेस के सुजानपुर विधायक हुए डबल इंजन की सरकार में कोई काम नहीं होने की बात कही है तो हमीरपुर सदर से विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कांग्रेसियों को अपनी हद में रहकर बयानबाजी करने की नसीहत देते हुए किसी भी समय विकास के मुददे पर बहस के लिए खुली चुनौती दे डाली है। जिस पर हमीरपुर में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। साथ ही नरेन्द्र ठाकुर ने दो टूक शब्दो में कहा है कि किस सरकार ने हमीरपुर के लिए क्या किया है जनता जानती है लेकिन कांग्रेसी नेता फिजूल में विकास को लेकर जनता को गुमराह करने का काम करने में लगे हुए है। बीजेपी विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कुछ कांग्रेस नेता विकास को पचा नहीं पा रहे है और ऐसे में फिजूल की बयानबाजी में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर अगर कोई कांग्रेस विधायक टिप्पणियां कर रहा है तो विकास के मुद्दे पर खुली बहस करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि दो सालों में प्रदेश के अंदर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश के हर जिला में समान विकास करवाया गया हे लेकिन कांग्रेसियों को जनता केा गुमराह करने के अलावा कोई काम नहीं है। वहीं सुजानपुर विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा कि हमीरपुर के लोग आज कांग्रेस सरकार के समय को याद करते है लेकिन दो सालोें में हमीरपुर की जमकर अनदेखी हुई है और विकास के नाम पर कुछ नहीं हुंआ है। राणा ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी में अंदरूनी लड़ाई चल रही है जिसका खामियाजा हमीरपुर की जनता को भुगतना पड रहा है और नेताओं की अंदरूनी लडाई के चलते पूरा हमीरपुर जिला विकास को लेकर प्रभावित होकर रह गया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के नाम पर वाहवाही लूटने वाले नेताओं को जनता की समस्याओं की ओर ध्यान देना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News