लाॅकडाउन को लेकर अभी नहीं लिया कोई निर्णय: सीएम
punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 03:25 PM (IST)

शिमला : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस के बाद आज सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में लाॅकडाउन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए वे चर्चा कर रहे हैं। आगामी समय में कुछ सख्ती की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस सख्ती के दौरान भी उनका प्रयास है कि आमजन प्रभावित न हो और न ही प्रदेश की अर्थ व्यवस्था प्रभावित हो। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों और होटल्स को लेकर जो एसओपी जारी की गई है उसका सख्ती से पालन हो।