Himachal: NIT हमीरपुर के छात्र का बड़ा धमाका, मिला ऐसा सैलरी पैकेज...जानकर उड़ जाएंगे हाेश
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 01:26 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर ने इस साल प्लेसमैंट के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। संस्थान के कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग और इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में दोहरी डिग्री के छात्र आर्यन मित्तल को सालाना 3.40 करोड़ रुपए का पैकेज मिला है। यह इस वर्ष का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। संस्थान के निदेशक प्रोफैसर एचएम सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्थान के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष का उच्चतम पैकेज 2.05 करोड़ रुपए था, जिसकी तुलना में इस साल एक बड़ी छलांग लगाई गई है।
प्लेसमैंट में छात्राओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। इलैक्ट्रॉनिक्स शाखा की दो छात्राओं को 1.68-1.68 करोड़ रुपए का वार्षिक पैकेज मिला है। प्रोफैसर सूर्यवंशी ने बताया कि इस वर्ष संस्थान के 15 छात्रों ने 40 लाख रुपए से अधिक का पैकेज हासिल किया है, जबकि 50 छात्रों को 30 लाख रुपए से अधिक का पैकेज मिला है।संस्थान की रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना नानोटी ने इस सफलता का श्रेय संस्थान के पूरे स्टाफ की कड़ी मेहनत और समर्पण को दिया। उन्होंने कहा कि हमारे प्लेसमैंट सैल ने डॉ. सोमेश शर्मा के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य किया है।