Mandi: भटोग की निकिता बनी नर्सिंग ऑफिसर, एम्स बिलासपुर में देगी सेवाएं
punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 04:45 PM (IST)
पधर (किरण): मंडी जिला की द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टांडू के भटोग गांव की निकिता का चयन बतौर नर्सिंग ऑफिसर एम्स बिलासपुर में हुआ है। निकिता ने नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा में 130वां रैंक हासिल किया है। निकिता की प्रारंभिक शिक्षा सेंट स्टीफन स्कूल द्रंग व जमा 2 असैंट स्कूल पधर से हुई है। इसके बाद इसने बीएससी नर्सिंग रयात बहारा मोहाली चंडीगढ़ से पूरी की है। निकिता के परिवार में दादा दादी, माता- पिता और बड़ा भाई हैं। निकिता का कहना है कि इस सफलता का पूरा श्रेय वह अपने गुरुजनों और परिवार को देना चाहती है। ग्राम पंचायत टांडू के प्रधान शुभम शर्मा ने कहा कि यह हम सबके लिए गौरव की बात है और निकिता को पंचायत की ओर से जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here