50 से अधिक लोगों के जमा होने पर लगी रोक, नाइट कर्फ्यू का समय भी बदला

Saturday, Nov 28, 2020 - 03:30 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार अब सख्ती के मूढ में आ गई है। सरकार ने कुछ फैसलों में परिवर्तन किया है। इसके अनुसार अब किसी भी कार्यक्रम या समारोह में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने या गेदरिंग पर रोक लगा दी है। वहीं शासकीय कार्यालयों में जहां पूर्व में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के आने का नियम बनाया गया था उसे भी अब बदल दिया गया है। अब शासकीय कार्यालयों में सोमवार से शुक्रवार तक सभी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे व शनिवार को घर से ही काम करेंगे। वहीं नाइन कर्फ्यू का समय भी बदलकर रात 8 के स्थान पर 9 बजे तक कर दिया है। दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सरकार से विधानसभा सत्र शिमला में ही आयोजित करने की बात कही है। इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में स्टाफ की आउटसोर्सिंग भर्ती की जाए। जिनमें सफाईकर्मी व नर्से शामिल है। वहीं निजी अस्पतालों में भी कोविड टेस्ट व कोविड सेंटर बनाने को लेकर बात की जानी चाहिए। 
 

prashant sharma