किन्नौर में पहाड़ी दरकने का देखिए भयानक VIDEO

Tuesday, Jun 25, 2019 - 11:29 AM (IST)

रिकांगपिओ (बिशेषर नेगी): जनजातीय जिला किन्नौर के काशंग नाले के पास अचानक एक पहाड़ी दरक गई। जिससे एनएच वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया। यह घटना मंगलवार सुबह 8 बजे के करीब हुई। बता दें कि जब सुबह ये चट्टान गिरी तो सड़क के दोनों ओर लोग थे। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।

पहाड़ी से चट्टान गिरने से सड़क का आधा हिस्सा टूट गया। जिससे काजा से रिकांगपिओ और रिकांगपिओ से काजा जा रहे सैकड़ों यात्री फंस गए। बीआरओ का कहना है कि एनएच पर आवाजाही बहाल करने के लिए मशीनें लगा दी गई हैं। फिलहाल सड़क दोनों तरफ से बंद है।


उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से काशंग नाले के समीप हर दिन चट्टान गिरने का सिलसिला जारी है। रविवार को भी यहां चलती बाइक पर चट्टान गिरने से दो पर्यटकों की मौत हो गई।

Ekta