एक दिन बाद भी बहाल नहीं हुआ एनएच 5

Tuesday, Sep 07, 2021 - 12:05 PM (IST)

शिमला : शिमला के रामपुर के ज्यूरी में हुए लैंडस्लाइड के चलते किन्नौर को जोड़ने वाल हाईव अब भी बंद है। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ज्यूरी के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन से बंद हुआ हाईवे बीते करीब 27 घंटों बाद भी बहाल नहीं हो पाया है। पहाड़ी से रुक-रुक कर गिर रहे पत्थरों से बहाली के काम में बाधा पैदा हो रही है। मंगलवार अल सुबह से एनएच प्राधिकरण की टीम हाईवे बहाल करने में जुटी है। बता दें, यहां पिछले चार दिनों से हल्का भूस्खलन हो रहा था। सोमवार को पहाड़ी में बड़ी दरार आ गई। ऐसे में समय रहते पुलिस तैनात कर यातायात रोक दिया। इससे निगुलसरी जैसा बड़ा हादसा होने से बच गया। सुबह करीब नौ बजे पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ। मलबा और चट्टानें सतलुज नदी में समा गईं। 

किन्नौर जिले के वांगतू-काफनू संपर्क सड़क पर रविवार सुबह पहाड़ी से भारी भरकम चट्टाने दरकने से भावावैली की तरफ यातायत ठप हो गया है। मार्ग बाधित होने से क्षेत्र की पांच पंचायतों का संपर्क कट गया है। वहीं लोक निर्माण विभाग बाधित मार्ग को बहाल करने में जुटा है। रविवार सुबह 6 बजे पहाड़ी से चट्टानें खिसकने का क्रम जारी हुआ है और देखते ही देखते भावा संपर्क सड़क पर छेटेटांग ती यानी झरने के पास 40 मीटर सड़क पूरी तरह से पत्थरों की चपेट में आ गई थी। मार्ग बाधित होने से भावावैली की कटगांव, यांगपा-1, यांगपा-2, काफनू और क्राबा पंचायत का संपर्क देश दुनिया से कट गया है।
 

Content Writer

prashant sharma