सुधेड़ में कूड़ा फैंकने पर एन.जी.टी. ने लिया संज्ञान

Sunday, Jan 06, 2019 - 02:04 PM (IST)

धर्मशाला : एच.आर.टी.सी. वर्कशॉप के समीपवर्ती सुधेड़ गांव में डंपिंग साइट पर कूड़ा फैंकने का एन.जी.टी. ने संज्ञान लेते हुए 1 माह के भीतर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम धर्मशाला को संयुक्त रूप से मामले की पड़ताल करने तथा एक माह के भीतर स्टेटस रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। एन.जी.टी. द्वारा बागेश्वरी महिला मंडल, सुधेड़ की प्रधान सुनीता ठाकुर की लिखित शिकायत पर उक्त कार्रवाई अमल में लाई गई है।

बता दें कि उक्त महिला मंडल द्वारा लंबे समय से इस डंपिंग साइट से उनके गांव में बीमारियां फैलने की शिकायतें लगातार दी जा रही थीं, जिसमें कि वन विभाग, बिजली विभाग व एम.सी. के आयुक्त को भी गत वर्ष शिकायत पत्र सौंपे गए थे। उधर, नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त संदीप कदम ने बताया कि एन.जी.टी. ने एक माह के भीतर सुधेड़ डंपिंग साइट को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
 

kirti