नई दिल्ली व शिमला के बीच हवाई सेवा का नया Timetable जारी

Sunday, Mar 31, 2019 - 04:45 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): समर सीजन के आगमन के साथ ही नई दिल्ली व शिमला के बीच हवाई सेवा की नई समय सारिणी जारी कर दी गई है। नई दिल्ली व शिमला के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट आगामी 3 अप्रैल से बहाल होने की उम्मीद है। हवाई सेवा बहाल होने के बाद समर सीजन के दौरान नई समय सारिणी के तहत हवाई सेवा जारी रहेगी। इसके तहत सुबह 6.15 बजे फ्लाईट नई दिल्ली से रवाना होगी और सुबह 7.25 बजे शिमला स्थित जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद शिमला से फ्लाईट सुबह 7.45 बजे शिमला स्थित जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से रवाना होगी और सुबह 8.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यहां बता दें कि पिछले साल दिसम्बर माह में विंटर सीजन को देखते हुए एयर इंडिया नई दिल्ली व शिमला के बीच जारी हवाई सेवा की समय सारिणी में बदलाव किया गया था। 

सर्दियों के चलते यात्रियों की सुविधा के लिए समय सारिणी में बदलाव किया गया था। अब गर्मियां शुरू होने पर एक बार फिर पूर्व की तरह समय सारिणी तय की गई है। यहां बता दें कि नई दिल्ली व शिमला के बीच हवाई सेवा अभी फिलहाल बंद है। जानकारी के अनुसार बीते 13 मार्च से नई दिल्ली व शिमला के बीच हवाई सेवा बंद है। हवाई जहाज को आवश्यक मुरम्मत कार्य के लिए भेजा गया है। पहले उम्मीद थी कि नई दिल्ली व शिमला के बीच हवाई सेवा मार्च माह के अंतिम सप्ताह में बहाल हो जाएगी लेकिन अभी यह बहाल नहीं हो पाई है। अब 3 अप्रैल से हवाई सेवा बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

Ekta