शिक्षा विभाग की नई पहल, सरकारी स्कूलों में अब लगेंगे वीडियो लैक्चर

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 01:55 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो) : सरकारी स्कूलों में अब वीडियो लैक्चर भी लगेंगे। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यह नई पहल शुरू की जाएगी। यह लैक्चर शिक्षा विभाग स्वयं तैयार करेगा। स्टूडियो में लैक्चर की रिकाॄडग की जाएगी। इसके बाद रिकाॄडग को स्कूलों में सर्कुलेट किया जाएगा। इससे स्कूलों में अध्ययनरत विद्याॄथयों को काफी सुविधा मिलेगी। जिला में करीब 1665 सरकारी स्कूल हैं। इनमें से कुछ स्कूलों में शिक्षा का स्तर काफी निम्र है। शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए विभाग की ओर से कई कार्यक्रम चलाए गए हैं, लेकिन अधिकतर कार्यक्रमों के बेहतर नतीजे सामने नहीं आ रहे हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अब वीडियो लैक्चर के माध्यम से शिक्षा का स्तर बढ़ाने की योजना बनाई है। हालांकि पहले भी वीडियो लैक्चर लगाए गए, लेकिन वह वीडियो लैक्चर कोचिंग सैंटर में तैयार किए गए थे और उनसे शिक्षा स्तर में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला। इसके चलते अब जिला स्तर पर ही वीडियो लैक्चर तैयार किए जाएंगे।

जिले के स्कूलों में तैनात अच्छे वक्ता व उत्कृष्ट अध्यापक के लैक्चर पहले स्टूडियो में तैयार किए जाएंगे। इसके बाद यह स्कूलों में सर्कुलेट किए जाएंगे। विशेषकर उन स्कूलों में यह वीडियो लैक्चर लगाए जाएंगे जहां अध्यापकों की कमी चल रही है और बच्चों का शिक्षा स्तर बेहतर नहीं है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए स्टूडियो तैयार कर लिया है। यह स्टूडियो चम्बा में ही हायर किया गया है। जल्द रिकाॄडग शुरू हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News