Kangra: देहरी कॉलेज में PTA का नया निकाय गठित, राकेश कुमार काे साैंपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 11:53 AM (IST)

देहरी/कांगड़ा: वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) के नए निकाय का गठन कर लिया गया है। शनिवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित एक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह चुनाव संपन्न हुआ। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियाें में राकेश कुमार को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, गुरुदर्शन सिंह को उपाध्यक्ष, नीरज कुमार को सचिव, बबीता को संयुक्त सचिव और मंजीत सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त श्याम लाल को मुख्य सलाहकार बनाया गया है, जबकि राजत राणा, डॉ. सनी और डॉ. शिवानी शर्मा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और उपस्थित अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह नई टीम महाविद्यालय के शैक्षणिक और ढांचागत विकास में सक्रिय रूप से सहयोग करेगी और शिक्षक-अभिभावक के बीच एक मजबूत सेतु का काम करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News