नए DC ने की पहली समीक्षा बैठक, लोकसभा चुनावों को शिमला तैयार

Friday, Mar 22, 2019 - 04:10 PM (IST)

शिमला (राजीव): हिमाचल में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। जिला में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने समीक्षा बैठक की। डीसी बनने के बाद पहली बार राजेश्वर गोयल ने जिला में चुनाव के लिए तैनात नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तरह की तैयारियों का जायजा लिया। 

गोयल ने बताया कि जिला में चुनाव को लेकर पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर दी हैं जिसमें EVM मशीनों, चुनावी बूथ और सुरक्षा की दृष्टि से सभी तरह के पुख्ता इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिला में आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ekta