डॉ. श्रीकांत बाल्दी हिमाचल के नए मुख्य सचिव नियुक्त, कुंडू बने प्रधान सचिव

Sunday, Sep 01, 2019 - 11:22 AM (IST)

शिमला: वर्ष 1985 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. श्रीकांत बाल्दी को प्रदेश सरकार ने नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति आईएएस अधिकारी बीके अग्रवाल के स्थान पर की गई है, जिनको केंद्र सरकार की तरफ से सचिव लोकपाल का नया दायित्व सौंपा गया है। बीके अग्रवाल के स्थान पर मुख्य सचिव बने डॉ. श्रीकांत बाल्दी के पास पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त दायित्व भी रहेगा।

संजय कुंडू प्रधान सचिव नियुक्त

वहीं मुख्यमंत्री के करीबी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू अब मुख्यमंत्री के नए प्रधान सचिव होंगे। उनके पास प्रधान सचिव आबकारी एवं कराधान, प्रधान आवासीय आयुक्त नई दिल्ली और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त दायित्व भी रहेगा। इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव आयुर्वेद व पशुपालन संजय गुप्ता को वित्तीय आयुक्त (अपील) का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। प्रधान सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना को अब ऊर्जा के साथ हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।

ओंकार चंद शर्मा को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा

प्रधान सचिव खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले, जनजातीय विकास व कृषि ओंकार चंद शर्मा को अब जनजातीय विकास व कृषि के अलावा वित्त आयुक्त एवं प्रधान सचिव राजस्व का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। उनके पास टैक्स ट्रिब्यूनल धर्मशाला के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त दायित्व भी रहेगा। निदेशक शहरी विकास व आवास सी. पालरासू को सचिव शहरी विकास तथा टीसीपी का दायित्व सौंपा गया है। प्रतिनियुक्ति से लौटे आई.ए.एस. अधिकारी अमिताभ अवस्थी को सचिव खाद्य आपूॢत एवं उपभोक्ता मामले के अलावा बागवानी का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज ललित जैन को निदेशक टी.सी.पी. का दायित्व सौंपा गया है।

2 आईएएस को सुपरटाइम स्केल का लाभ

प्रदेश सरकार ने 2 आईएएस अधिकारियों सी. पालरासू और राजीव शर्मा को सुपरटाइम स्केल का लाभ दिया है। इसी तरह प्रियंका बासू को परफोर्मा प्रमोशन दी गई है। साथ ही प्रतिनियुक्ति से लौटे अमिताभ अवस्थी को भी सुपरटाइम स्केल का लाभ मिलेगा।

Vijay