मंडी में कोरोना का नया मामला, मुम्बई से लौटी युवती निकली पॉजीटिव

Sunday, May 24, 2020 - 04:16 PM (IST)

मंडी: मंडी जिला में रविवार को कोरोना का एक नया मामला सामने आया है। मुम्बई से लौटी युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है जोकि धर्मपुर उपमंडल के तहत संधोल गांव की रहने वाली है। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने युवती के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उक्त युवती कुछ दिन पहले ही मुम्बई से अपने माता-पिता के साथ वापस लौट थी। इन सभी को सकलाना के इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन सैंटर में रखा गया था।

माता-पिता की रिपोट नैगेटिव

राहत की बात यह है कि इस युवती के माता-पिता की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। वहीं युवती को मंडी के ढांगसीधार स्थित जल शक्ति विभाग के प्रशिक्षण संस्थान में बनाए गए कोविड केयर सैंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। कुछ दिनों बाद उसके सैंपल दोबारा लिए जाएंगे और सैंपल की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जिला में अब तक सामने आए 12 केस

मंडी जिला में अब कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 12 हो गया है जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 9 हो गई है। इसमें से 5 का उपचार मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है जबकि 3 को केयर सैंटर में रखा गया है। वहीं 2 लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि एक की मौत हो गई है।

Vijay