Breaking News : कुल्लू में 8 माह की बच्ची, बिलासपुर में 22 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव

Friday, Jun 05, 2020 - 09:54 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू व बिलासपुर जिला में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं। कुल्लू में शुक्रवार को 8 महीने की बच्ची कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। यह बच्ची उस व्यक्ति की पोती है जो 31 मई को कोरोना पॉजीटिव पाया गया था और वर्तमान में कोविड केयर सैंटर कुल्लू में भर्ती है। कोरोना पॉजीटिव पाई गई बच्ची पहले से ही निरमंड ब्लॉक में अपने मूल स्थान पर आइसोलेशन में थी। बच्ची का स्वास्थ्य बिल्कुल सामान्य है। इस मामले के साथ कुल्लू में कोरोना के कुल 4 मामले हो गए हैं, जिनमें से 3 एक्टिव हैं।

पति के बाद पत्नी भी निकली कोरोना पॉजीटिव

वहीं जिला बिलासपुर के झंडूता उपमंडल की एक 22 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह महिला कुछ दिनों पहले ही अपने पति के साथ दिल्ली से आई थी। उक्त पति-पत्नी को होम क्वारंटाइन किया गया था। बता दें कि महिला का पति पहले ही पॉजीटिव आ चुका है, जिसका उपचार चल रहा है। अब महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। महिला को कोविड अस्पताल चांदपुर ले जाने की प्रक्रिया प्रशासन के द्वारा शुरू कर दी गई है। डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने इस बात पुष्टि की है। जिला बिलासपुर से 51 सैंपल आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे, जिनमें से 50 सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और एक मामला पॉजीटिव आया है। 

Vijay