एक माह के बाद हिमाचल को मिलेगें HRTC के 133 नवनियुक्त चालक

Thursday, Aug 01, 2019 - 04:39 PM (IST)

शिमला(राजेश): एच.आर.टी.सी की बसों में एक माह की ट्रेनिंग के बाद 133 नवनियुक्त चालक बसों में चढ़ेंगे। बसों में चढ़ने से पहले सभी चालकों को प्रदेश के विभिन्न 5 ट्रेनिंग स्कूलों में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद इन्हें बस डिपो में भेजा जाएगा। नवनियुक्त चालकों की ट्रेनिंग का शैड्यूल निगम प्रबंधन ने जारी कर दिया है। शैड्यूल के तहत 5 अगस्त से 3 सितम्बर तक चालक ट्रेनिंग  में जाएंगे जहां उन्हें पहाड़ी क्षेत्रों सहित प्लेन क्षेत्रों में बस चलाने के गुर सिखाए जाएंगे। निगम प्रबंधन चालकों की नियुक्ति की फाईनल लिस्ट के सीरियल नंबरों के अनुसार चालकों को ट्रेनिंग स्कूल आंबटित किए हैं। निगम प्रबंधन के निर्देशों के अनुसार सभी चालकों को 5 अगस्त को 10 बजे से पहले ट्रेनिंग स्कूल पहुंचना होगा। जहां 10 से 5 बजे तक रोजाना ट्रेनिंग होगी। एक माह की ट्रेनिंग के बाद 4 सितम्बर को डी.एम. की निगरानी में चालकों का एक टैस्ट भी होगा, जिसमें पास न होने वालों की जानकारी हैड ऑफिस को भेजी जाएगी।

इन ट्रेनिंग स्कूलों में जाएंगे चालक


निगम द्वारा जारी ऑडर के अनुसार 1 से 33 सीरियल नंबर तक मंडी में ट्रेनिंग लेंगे। इसी तरह 34 से 64 सीरियल नंबर तक तारादेवी शिमला में, 65 से 87 सीरियल नंबर वाले  हमीरपुर, 88 से 103 वाले जसूर, 104 से 119 वाले कुल्लू और 120 से 131 सीरियल नंबर वाले चालक नालागढ़ में ट्रेनिंग लेंगे।

Edited By

Simpy Khanna