3 भालुओं ने एक साथ हमला कर 2 युवकों को किया लहूलुहान

Monday, Sep 13, 2021 - 11:04 PM (IST)

नेरवा (राजिंदर): नेरवा क्षेत्र की भराणू पंचायत में 3 भालुओं ने 2 युवकों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। दोनों युवक जलाने की लकड़ी के लिए जंगल जा रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण लाल (30) पुत्र लायक राम, निवासी मूढोचली डाकघर भराणू एवं रोहित (25) पुत्र कली राम, गांव टिपरोग, डाकघर भराणू, तहसील नेरवा लकड़ी लेने के लिए समीप के जंगल में जा रहे थे। दोनों युवक जब जंगल में पहुंचे तो उन पर 3 भालुओं ने एक साथ हमला कर दिया। भालुओं के हमले से ये दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। युवकों ने मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई और हमले की सूचना अपने परिजनों को दी। युवकों के परिजनों एवं गांववासियों ने घायल युवकों को नेरवा अस्पताल पहुंचाया। नेरवा अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को आई.जी.एम.सी. शिमला रैफर कर दिया गया है। परिजनों द्वारा मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। उपमंडलाधिकारी चौपाल चेत सिंह ने बताया कि उन्हें 2 युवकों पर भालुओं के हमले की सूचना मिली है तथा वन विभाग से इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। डी.एस.पी. चौपाल राज कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।

Content Writer

Kuldeep