पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, चरस सहित लुधियाना के युवक गिरफ्तार

Monday, Feb 11, 2019 - 08:39 PM (IST)

नेरवा (राजेंद्र): नेरवा पुलिस ने चरस की खेप सहित पंजाब के 2 युवकों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। रविवार देर शाम एस.एच.ओ. नेरवा कुलवंत कंवर अपनी टीम के सदस्यों एच.ए.एस.आई. मदन, हैड कांस्टेबल अश्विनी व कांस्टेबल प्रवीण के साथ नेरवा-पांवटा मार्ग पर गुम्मा व अंतरावली के बीच आने-जाने वाले वाहनों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उत्तराखंड के त्यूणी की तरफ से आती टैक्सी (नं एच.पी. 01 डी-5875) को चैकिंग के लिए रोका गया। टैक्सी के कागजात चैक करने के उपरांत शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी में छुपा कर रखी गई 852 ग्राम चरस बरामद की गई। टैक्सी चालक ने पूछताछ में बताया कि एक दिन पहले लुधियाना निवासी सिद्धार्थ शर्मा व नरेश वादवा उसकी टैक्सी बुक कर त्यूणी आए थे।

आरोपियों को सोमवार को चौपाल न्यायालय में पेश किया गया

 पुलिस टीम ने सिद्धार्थ शर्मा (37) पुत्र पवन शर्मा हाऊस नंबर बी-2158 वार्ड नंबर 3, चंद्र नगर, लुधियाना ईस्ट व नरेश वादवा (25) पुत्र तिलक राज वादवा, चंद्र नगर लुधियाना, पंजाब को हिरासत में लेकर नेरवा थाना में एन.डी.पी.एस. की धारा 20, 25 व 29 के तहत मामला दर्जकर आगामी जांच शुरू कर दी है। डी.एस.पी. चौपाल संतोष शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं इनके तार किसी बड़े तस्कर गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं। बहरहाल पुलिस हर पहलू को मद्देनजर रखते हुए आगामी छानबीन में जुट गई है। हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों को सोमवार को चौपाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। 

Kuldeep