हिमाचल के लिए राहत की खबर, IGMC में भर्ती कोरोना पॉजीटिव 3 जमातियों की रिपोर्ट नैगेटिव

Friday, Apr 10, 2020 - 06:23 PM (IST)

शिमला: कोरोना वायरस की दहशत के बीच हिमाचल वासियों के लिए राहत भरी खबर आई है। आईजीएमसी में भर्ती नालागढ़ के 3 कोरोना पॉजीटिव जमातियों की रिपोर्ट भी नैगेटिव आई है। पहले चरण में शुक्रवार को आईजीएमसी में 19 सैंपल जांचे गए जोकि सभी नैगेटिव आए है। इनमें से नालागढ़ के 3 कोरोना पॉजीटिव जमातियों के सैंपल भी शामिल थे।

बता दें कि इससे पहले डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पातल टांडा में भी तब्लीगी जमात से जुड़े कोरोना पॉजीटिव 4 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इसमें 3 ऊना जिला से (मंडी जिला के रहने वाले) और एक कांगड़ा जिला से है, ऐसे में अभी तक 7 जमातियों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है जोकि राहत भरी खबर है। इनके दोबारा सैंपल जांचे जाएंगे अगर रिपोर्ट नैगेटिव रहती है तो इन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।

वहीं जिला सोलन में  लिए 18 सैंपलों की रिपोर्ट भी नैगेटिव आई है। सैंपल की जांच सीआरआई कसौली में की गई। ये सभी कोरोना पॉजीटिव तब्लीगी जमात से जुड़े व्यक्ति के संपर्क में आए थे। उधर, हमीरपुर जिला से पूर्व में भेजे गए सभी 28 नमूनों की जांच रिपोर्ट भी नैगेटिव आई है।

Vijay