नगर निगम पालमपुर में लगभग साढ़े 27 हजार मतदाता, नामावली निरीक्षण के लिए उपलब्ध

Saturday, Nov 21, 2020 - 09:52 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): नगर निगम के चुनाव में लगभग साढे 27 हजार मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनेगें। नवगठित नगर निगम के अंतर्गत सभी 15 वार्ड की निर्वाचक नामावली तैयार की जा चुकी है। जिसके पश्चात इस निर्वाचक नामावली निरीक्षण के लिए जारी कर दी गई है। ऐसे में निरीक्षण निर्वाचक नामावली में फिलहाल लगभग साढे 27 हजार मतदाता है। यद्यपि इस निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित किए जाने व प्रविष्टि के बारे में कोई आक्षेप के पश्चात इस आंकड़े में कुछ परिवर्तन होगा। पालमपुर नगर निगम में साथ लगती 14 पंचायतों के अतिरिक्त नगर परिषद पालमपुर को शामिल किया गया है। उनमें 12 पंचायतें पुरी तरह से जबकि दो पंचायतें के कुछ भूभाग को नगर निगम में सम्मिलित किया गया है। ऐसे में निर्वाचक नामावली को अंतिम रूप दिए जाने का कवायद को पूरा किया जा रहा है। जबकि वार्डों के आरक्षण रोस्टर को 25 नवम्बर को अंतिम रूप दिया जाएगा। नवगठित नगर निगम के चुनाव जनवरी 2021 में करवाए जाने की प्रस्तावना है। ऐसे में चुनाव से पूर्व सभी आवश्यक बिंदुओं अंतिम रूप दिए जाने की कवायद जोरों पर है।

उधर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) नगर निगम पालमपुर ने बताया कि पालमपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 1 से 15 के की निर्वाचक नामावली हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचन नियम 2012 के अनुसार तैयार की जा चुकी है और इसकी प्रति उनके कार्यालय, नगर निगम और तहसीलदार पालमपुर के कार्यालय में कार्यालय समय के दौरान निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यदि निर्वाचक नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किए जाने के लिए कोई दावा हो या किसी नाम के सम्मिलित किए जाने संबंधी या किसी प्रविष्टि के बारे में कोई आक्षेप हों तो उस समुचित प्रारूप 4, 5 और 6 में 28 नवम्बर 2020 तक  या उससे पूर्व दाखिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ऐसा दावा या आक्षेप  पुनरीक्षण प्राधिकारी आयुक्त नगर निगम पालमपुर को भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसे  व्यक्तिगत तौर पर या अभिकर्ता द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आक्षेप को 28 नव बर से पूर्व पंजीकृत डाक के द्वारा भी भेजा जा सकता है।

Jinesh Kumar