पौंग डैम में दूसरे दिन भी NDRF की टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन, नहीं मिला मछुआरे का सुराग (Video)
punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 02:41 PM (IST)
हरिपुर: कांगड़ा जिला के झकलेड़ पंचायत के गांव छब्बड़ के साथ लगते पौंग डैम में डूबे मछुआरे की तलाश दूसरे दिन भी जारी रही। एनडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बता दें कि छब्बड़ निवासी दिलबाग कुमार (42) पुत्र इश्वर निवासी छब्बड़ (इंदिरा कालोनी) बुधवार सुबह मछलियां पकड़ने पौंग डैम में गया था। वह कश्ती में जाल देख रहा था कि अचानक फट्टा टूट गया और सीधा पौंग डैम में जा गिरा।
बताया जा रहा है कि मछुआरे को तैरना नहीं आता था और न ही उसके पास लाइफ जैकेट थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने उच्चाधिकारी डीएसपी देहरा को सूचित किया तथा थाना प्रभारी तरलोचन सिंह खुद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से कश्तियों के माध्यम से तलाश शुरू की लेकिन अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। विभाग मछुआरों को लाइफ जैकेट देने की बड़ी-बड़ी बातें व दावा करता है पर असल में दावे खोखले हैं।