नन्ही नव्या बेमिसाल, गुल्लक तोड़ कर दिया कमाल

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 05:49 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): मनाली के निकटवर्ती गांव गौशाल की एक नन्ही-सी गुड़िया नव्या व्यास ने किसी तरह बचत कर अपनी गुल्लक में रखा सारा पैसा कोरोना प्रभावितों के कल्याण के लिए दान करके एक मिसाल कायम की है। उन्होंने 3500 रुपए की यह धनराशि एचपी एसडीएम कोविड-19 एसडीआर फंड के लिए वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को सौंपी। नव्या की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि बच्चों में भगवान बसते हैं, ये हम सभी जानते हैं तथा यह सत्य भी है। इसीलिए भगवान बच्चों को माध्यम बनाकर समाज को सेवा एवं धर्म का सन्देश देता है।

उन्होंने कहा कि मैं इस नन्ही-सी बच्ची की भावनाओं और राष्ट्र प्रेम का सम्मान करता हूं, जिसने महीनों से अपनी गुल्लक में जमा की राशि एक बहुत बड़े युद्ध को जीतने के लिए प्रदान की है। इस दौरान मंत्री ने नव्या के पिता रोशन व्यास का आभार जताया और अन्य लोगों से भी कोविड-19 फंड में उदारता से अंशदान की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News