नवरात्रों पर भक्तों ने मां पर खूब बरसाया पैसा, सोना और चांदी (Video)

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 05:14 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज) : ज्वालामुखी मंदिर में अश्विन नवरात्रों में लाखों श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला की ज्योति के दर्शन किए और मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया इन नवरात्रों में श्रद्धालुओं द्वारा कुल चढ़ावा 79,40,209 रुपए सोना 58 ग्राम 200 मिलीग्राम और चांदी 6 किलो 467ग्राम मां के चरणों में श्रद्धा के रूप में चढ़ाएं गए।
PunjabKesari

पिछले साल अश्विन नवरात्रों में ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा 69,52,630 रुपए सोना 43 ग्राम 700 मिलीग्राम और चांदी 4 किलो 220 ग्राम श्रद्धा के रूप में मां के चरणों में अर्पित की गई l पिछले साल के बजाय इन नवरात्रों में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई कुल चढ़त में 9,87,579, सोना 14 ग्राम 500 मिलीग्राम और चांदी 2 किलो 247 ग्राम की बढ़ोतरी हुई।
PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News