शिमला के रिज मैदान में नवरात्र के मौके पर 108 कन्याओं का पूजन हुआ (Video)

Sunday, Oct 06, 2019 - 11:04 AM (IST)

शिमला (योगराज) :शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में नवरात्र के उपलक्ष पर जिला प्रशासन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर 108 कन्याओं का पूजन किया गया।108 कन्याओं का एक साथ पूजन का मकसद "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" संदेश को लोगों तक व्यापक स्तर पर पहुंचाना था।उपायुक्त शिमला अमित कश्यप की मौजूदगी में मंत्रों के उच्चारण के साथ कन्या पूजन किया गया।

इस मौके पर कन्याओं ने पेंटिंग के माध्यम से भी "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" का संदेश दिया। डीसी शिमला ने बताया कि शिमला में जिला प्रशासन ने पहली बार इस तरह का प्रयास किया है। नवरात्र के शुभ मौके पर कन्याओं का पूजन किया गया व बेटियों के महत्व पर बल दिया गया है ताकि लोग बेटा बेटी में अंतर न करे।आज के समय मे बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। इसलिए बेटियों को भी बेटे के समान समझा जाना चाहिए।

kirti