Dust Free होगा नौणी बाजार, पंचायत में 10 लाख से होंगे विकास कार्य

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 03:28 PM (IST)

सोलन (चिनमय): निर्मल ग्राम पंचायत नौणी वैसे तो स्वच्छता के मामले में अन्य पंचायतों से कहीं आगे है, बावजूद इसके पंचायत को खूबसूरत बनाने व पंचायत में सफाई व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए आए दिन नए नए कार्य किए जाते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों नौणी बाजार को धूल रहित बनाने का कार्य जोरों पर चला हुआ है, जिसके तहत बाजार से गुजर रही सड़क के किनारों को पक्का किया जा रहा है ताकि बाजार में किसी भी तरह की धूल मिट्टी न हो और बाजार में सफाई रखने में आसानी हो। बाजार को धूल रहित बनाने के लिए विधायक निधि से 50 हजार रुपए की लागत से कार्य किया जा रहा है।
PunjabKesari, Devlopment Work Image

31 मार्च तक पंचायत में होंगे 10 लाख के विकास कार्य

पचायत प्रधान बलदेव ठाकुर ने बताया कि आने वाले 31 मार्च तक पंचायत मे 14वें वित्त आयोग व अन्य मदों से करीब 10 लाख रुपए पंचायत के विकास कार्यों के लिए खर्च किए जाएंगे, जिसके तहत कूड़ा संयंत्र में कूड़े के निपटान के लिए गड्ढों का निर्माण किया जाएगा व पक्के रास्तों व ड्रेनेज के पुराने ढक्कनों आदि को बदला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News