सुंदरनगर में शरारती तत्वों ने तोड़े गाड़ियों के शीशे, कीमती सामान भी ले उड़े

Monday, Dec 10, 2018 - 04:41 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर शहर में पार्किंग में पार्क किए गए वाहनों के साथ तोड़फोड़ करने और कीमती समान के चोरी होने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटनाक्रम रविवार रात चरोखड़ी पेट्रोल पंप के सामने बनी पार्किंग में सामने आया है। जहां शरारती तत्वों ने देर रात पार्किंग में लगी दो निजी बसों के साथ एक ट्रैवलर वाहन के शीशे तोड़कर उनके अंदर तोड़फोड़ और वाहनों के भीतर घुसकर कीमती सामान ले उड़े। जब सुबह पार्किंग में रोजाना की तरह वाहनों के चालक और परिचालक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दो बसें और एक ट्रेवल के शीशे तोड़ दिए गए हैं। 


इस घटना की शिकायत बस मालिक तारा ठाकुर ने पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन तेज कर दी है। उधर पुलिस थाना सुंदरनगर के सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने जा रहे हैं। जल्दी ही इस घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्व पुलिस गिरफ्त में होंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले पहले भी कई बार सामने आए हैं जिसके लिए पुलिस अब गलियों में भी अपनी गश्त बढ़ाएगी।

Ekta