शरारती तत्वों ने लगाई जंगल में आग, गांव वालों ने मकानों सहित पशुशालाएं को ऐसे बचाया

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 09:38 AM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) : बिलासपुर की पंचायत के साथ लगते जंगल में किसी शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई आग ने खूब तांडव मचाया। जहां एक ओर पर्यावरण को बचाने के प्रति प्रदेश भर में रैलियां व कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था तो वहीं दूसरी ओर रात के समय किसी ने आग लगा दी और दिन तक जंगल सुगलता रहा। जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची तब तक गांव वालो ने आधी आग पर काबू पा लिया था। उसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पूरे जंगल मे लगी आग पर कड़ी मुस्कत के उपरान्त नियंत्रण पाया।
PunjabKesari

अग्निशमन विभाग के इंचार्ज सुभाष चंद मिश्रा ने बताया किग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया नहीं तो गांव में रिहायशी मकानों सहित पशुशालाएं आग की चपेट में आ सकती थी। आग बुझाने में महिला बच्चों तथा सभी लोगों ने काफी सहयोग किया। जंगल का काफी लगभग 20 बीघा आग की चपेट में आ गया था। जिसमें चीड़ के पेड़ों व वन्य प्राणियों को नुक्सान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से सख्त आदेश भी दिए गए हैं किजहां कहीं भी जंगल या अन्य जगह पर आग लगती है तो पंचायत के प्रधान वार्ड मेंबर की सहभागिता भी आवश्यक है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News