हिमाचल में 11 मार्च को जिला व उपमंडल स्तर पर लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, राज्य स्तर से होगी निगरानी

Friday, Feb 24, 2023 - 07:35 PM (IST)

शिमला (रमेश सिंगटा): हिमाचल में 11 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत होगी। इसका आयोजन जिला और उपमंडल स्तर पर एक साथ होगा। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश स्टेट लीगल सर्विसिज अथॉरिटी (एचपीएसएलए) कर रहा है। यह अथॉरिटी राज्य स्तर से निगरानी करेगी, जबकि फील्ड में सारा कार्य जिला स्तरीय लीगल सर्विसिज अथॉरिटी यानी डीएलएसए करेगी। इस संबंध में डीजीपी, निदेशक परिवहन, जिला स्तरीय लीगल सर्विसिज अथॉरिटी के अध्यक्षों को निर्देश जारी हो गए हैं। लोक अदालत में पुलिस के माध्यम से वाहनों के किए गए चालानों और एक्साइज एक्ट के तहत आने वाले छोटे मामलों का निपटारा हो सकेगा। इनमें वे चालान शामिल होंगे, जिन्हें पुलिस ने कोर्ट नहीं भेज रखा है। इसके अलावा इसमें पारिवारिक विवादों का भी निपटारा हो सकेगा। 

जिन चालानों को इस अदालत में निपटारे के लिए पेश किया जाएगा, उनकी टूरिस्ट, ट्रैफिक एंड रेलवे पुलिस सूची तैयार कर रहा है। इसके सफल आयोजन के लिए राज्य पुलिस और परिवहन विभाग को जिला एवं उपमंडल स्तर तक नोडल ऑफिसर नियुक्त करने होंगे। ये प्रभावी समन्वय स्थापित करेंगे। इन अफसरों के संपर्क नंबर डीएलएसए के अध्यक्ष व सचिव को उपलब्ध करवाने होंगे। परिवहन विभाग इस संबंध में जागरूकता सामग्री तैयार करेगा। आयोजन को लेकर स्टेकहोल्डर के साथ नियमित बैठकें की जाएंगी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 27 नवम्बर को लोक अदालत हुई थी। इनमें 50175 मामलों का निपटारा हुआ था और 84 करोड़ 87 लाख 17 हजार 694 रुपए की धनराशि सैटल की थी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay